कांके में राष्टीय खिलाडी निशांत सिंह द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन,

Spread the love

रांचीः देशभर में नवरात्रि की धूम है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. आम और खास माता के दरबार में आशीष लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, कांके ब्लॉक रांची का उद्घाटन रायफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट निशांत सिंह ने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन कर वहां पूजा अर्चना की. निशांत सिंह ने मां दुर्गा के दरबार में माथा टेक कर राज्य की उन्नति की कामना की, उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग मिलजुल कर पूजा मनाए ,उनकी खुशहाली आए। निशांत सिंह ने कहां कि देश में कई फूल है और अगर किसी एक फूल को तोड़ दे तो गमले की खूबसूरती कम हो जाती है । इस मौके पर समाजसेवी सह संस्थापक पंकज सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा में शक्ति और मां भवानी की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर दुर्गा मां विश्व का कल्याण करे और सभी जगह नफरत की दुकान बंद हो आपसी भाईचारा की बना रहे, सब मिलजुल कर त्यौहार को खुशी-खुशी बनाएं। उन्होंने दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का अनावरण कर मां दुर्गा के दरबार में शीश नवाकर राज्य की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. पंकज सिंह ने राज्यवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य में उत्साह चरम पर है. मां दुर्गा सबके जीवन में खुशहाली लेकर आए. इस मौके पर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति कांके ब्लॉक के तमाम सदस्य गण और पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *