रांची : केनरा बैंक एसटी /एससी एंड ओबीसी एम्पलाइज एंड कोऑर्डिनेशन काउंसिल रांची कार्यालय का उद्घाटन कड़रु ओवर ब्रिज के पास मुख्य अतिथि केनरा बैंक के जनरल मैनेजर और रांची सर्कल हेड सुजीत कुमार साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर बोलते हुए सुजीत कुमार साहू ने कहा कि केनरा बैंक के कर्मचारियों की परेशानी को काउंसिल उनकी मदद करेगा. ऑफिस खोलने से कर्मचारी आपस में मिल सकते हैं आपस में चर्चा कर सकते हैं. इस मौके पर बोलते हुए कौन सेल के जनरल सेक्रेटरी उदय साहू ने कहा कि यह केनरा बैंक के कर्मचारियों के लिए वेलफेयर एसोसिएशन है जिसमें एसटी, एससी और ओबीसी सदस्य लगभग 1500 हो चुके हैं. कार्यालय होने से सदस्यों को होने वाली परेशानियों में उनका मदद की जा सकेगी. हमारे कौंसिल कर्मचारियों को एंपावर करेगा जिससे कि बैंक में वह गुणवत्ता के साथ काम कर सके इस मौके पर बोलते हुए संतोष साहू सचिव ने कहा कि 1 साल में 1500 सदस्य बना लिया गया है या काउंसिल का पहला कार्यालय है. इस मौके पर बोलते हुए ऑल इंडिया कोषाध्यक्ष तौहीद अहमद ने कहा कि काउंसिल के द्वारा हम केनरा बैंक के कर्मचारियों का वेलफेयर करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को यहां ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा जल्दी काउंसिल का ऑफिस पूरे देश के अलग-अलग शहरों में खोला जाएगा इस मौके पर केनरा बैंक के कई कर्मचारी मौजूद थे.
