आईपीसीएस ग्लोबल की 32 वी शाखा का उद्घाटन

Spread the love

झारखण्ड, बिहार और ओड़िशा का पहली शाखा जहां रोजगार की कई पाठ्यक्रम होंगे

रांची : आईपीसीएस ग्लोबल रांची की 32वीं शाखा का आर काम्प्लेक्स,मेन गेट बिरसा बस स्टैंड के सामने होटल पिकनिक, रांची के पास राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी ने फीता काट कर किया. मौके पर बोलते हुए आईपीसीएस ग्लोबल रांची के संचालक शादाब आलम ने कहा कि पूरे भारत में इसकी 31 शाखा पहले से है, इसके अलावा दुबई सऊदी अरब में भी इसकी कई शाखा है. रांची शाखा झारखंड,बिहार और उड़ीसा में पहला आईपीसीएस ग्लोबल का पहला शाखा है. उन्होंने कहा हमारे यहां इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन,बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल मार्केटिंग, एंबेडेड सिस्टम, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, पाइथन एंड डाटा साइंस, सीसीटीवी एंड सिक्योरिटी सिस्टम,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की पढ़ाई कराई जाती है.उन्होंने कहा कि यहां छात्रों को लाइव ट्रेनिंग की भी सुविधा साथ में कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्सेज और फ्लैक्सिबल बैच शेड्यूल बनाया जाता है जिससे कि यहां पढ़ाई करने वालों छात्रों को सुविधा हो. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उद्योग जगत मे आदमी की कटौती की जाएगी और सारा काम मशीनरी से होगा,इसलिए लोगों को इस तरह की ट्रेनिंग की जरूरत है यहां से ट्रेड हुए छात्रों के को अलग-अलग कंपनियों की इंटरव्यू कराया जाएगा जिससे कि उन्हें प्लेसमेंट की सुविधा मिल पाए.इस मौके पर आईपीसीएस ग्लोबल के डायरेक्टर ओबेदुल्लह, डायरेक्टर अब्दुल जमाल आईपीसीएस ग्लोबल के टेक्निकल हेड इंडिया राकेश केसी, आर एस अक्षय, मैनेजर आईपीसीएस समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *