रोटरी रांची के होली मिलन समारोह मे जम कर गुलाब – गेंदे की पंखुड़ियाँइत्र गुलाल मल सभी ने एक दूसरे को दी बधाई

Spread the love

रांची क्लब परिसर मे रोटरी रांची द्वारा रंगारंग होली महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों और महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सभी ने एक-दूसरे को रंग, अबीर लगाकर होली मिलन समारोह की धूम मचाई। साथ ही एकदूसरे को बधाई देकर जीवन को भाईचारे के साथ जीने की बात कहीं। क्लब अध्यक्ष विनय ढांढनिया ने कहा कि होली समाज में सतरंगी समरसता का त्योहार है। जहां सभी लोग हिदू, मुस्लिम, सिख, इसाई मिलकर हिदुस्तान सांझी विरासत रखते हुए भाईचारे का मिसाल पेश करते हैं। होली एक ऐसा त्योहार है जिसे हर वर्ग और जाति के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। इस दिन लोग आप से दुश्मनी भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर मिठाई खिलाकर अपने मन का मैल साफ कर देते हैं। 

क्लब सचिव ललित त्रिपाठी ने कहा की होली खुशियों और रंगों का त्योहार है। हम सभी को मिलजुल कर हर त्योहार मनाना चाहिए। होली हमें भाईचारे से रहना और मिलना सिखाता है।

होली मिलन कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें सभी ने बच्चों के डांस, कपल डांस, होली गीत, हाउजी, सरप्राइज गेम का खूब आनद लिया। रोटेरियन्स और महिलाएं लाइव बैंड पर होली गीतों पर जमकर थिरकीं। बच्चों ने भी खूब मस्ती की। सभी ने फूलों की होली का भरपुर आनन्द उठाया ।

मौके पर फर्स्ट लेडी सुधा ढांढनिया, जी सी सिंह, राजीव चड्ढा, जोगेश गंभीर, अनिल सिंह, राजीव मोदी, संजय कश्यप, सुमित अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, संदीप मुंजाल, अतुल अग्रवाल, शीतल, रेखा सिंह, सुरेश साबू, मंजु गंभीर, डाक्टर आंनद सिंहा, सुषमा सिन्हा, मुकेश तनेजा, अमित अग्रवाल, ख्याती मुंजाल्, अंकुर अनिल सिंह, कान्ता मोदी, दीपक श्रीवास्तव, शालिनी सिंघानिया, निशि जायसवाल, पवन जायसवाल, रमेश धरनिधरका, अजय साबु, एन के मखीजा, शशि मखीजा, भावना तेनेजा, रविन्द्र सिंह चड्ढा, चरंजीत सिंह वासु, अजयदीप वाधवा, जशदीप सिंह, रितिका लाखोटिया, सुमन साबु, शिखा अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *