झारखंड में क्राइम में रांची टॉप पर , दूसरे नंबर पर कोयलांचल धनबाद.. तीसरे स्थान पर बोकारो और चौथे स्थान पर गिरिडीह….

Spread the love

धनबाद : अपराध के ग्राफ में रोजाना इजाफा हो रहा है. इसे लेकर असुरक्षा की भावना से जनजीवन त्रस्त है. बच्चों व किशोरों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. अपराधियों के प्रति नरम रवैया बड़ी चिंता का विषय है. आख़िर जघन्य अपराधों के बावजूद पुलिस अधिकारी नरम रुख अपना रहे हैं.

राज्य में अपराध के ग्राफ में रोजाना हो रहा इजाफा… असुरक्षा की भावना से जनजीवन त्रस्त… चारों जिलों में जुलाई-23 से जनवरी-24 तक हत्या के 241 मामले दर्ज… चोरी के 2878 और गृह भेदन के 653 मामले हुए दर्ज…

पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि बीते वर्ष 2023 में अपराध के बढ़े मामले चिंताजनक हैं. जुलाई-2023 से जनवरी-24 के बीच रांची, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में आपराधिक मामले पहले से काफी बढ़ गये हैं. स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के रिकॉर्ड के अनुसार जुलाई से जनवरी के बीच चोरी के सर्वाधिक 1510 मामले रांची में, धनबाद में 604, बोकारो में 502 व गिरीडीह में 262 मामले दर्ज किये गये. जुलाई-23 से जनवरी-24 के बीच बलात्कार के मामले सर्वाधिक 140 मामले रांची में, गिरिडीह में 77, धनबाद में 43 व बोकारो में 25 मामले दर्ज किये गये.

अगस्त में सर्वाधिक 638 मामले दर्ज

बीते महीनों के दौरान मामलों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. जुलाई के मुकाबले अगस्त में काफी ज्यादा मामले दर्ज किये गये. फिर सितंबर में मामले कम हुए, जो अक्तूबर में दुबारा बढ़ गये. मामलों में नवंबर व दिसंबर में गिरावट हुए,

फिर जनवरी-24 में मामले बढ़ गये. जुलाई में कुल मामले 558,अगस्त में सर्वाधिक 638, सितंबर में 556, अक्तूबर में 607, नवंबर में 574, दिसंबर में 544 व जनवरी-24 में 584 हो गये. आंकड़ों से स्पष्ट है कि अगस्त में सर्वाधिक और दिसंबर में सबसे कम मामले दर्ज हुए. इनमें भी राजधानी रांची सबसे आगे, धनबाद दूसरे, बोकारो तीसरे व गिरीडीह चौथे पायदान पर है. हालांकि ये सिर्फ वो मामले हैं जो दर्ज किये गये हैं. कई मामले तो ऐसे भी होंगे जो थाने तक पहुंच भी नहीं पाये होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *