अलिफ हज उमराह ट्रेवल आज फिर उमराह करने के बाद 51 लोगों का जत्था सऊदी अरब से लेकर रांची के लिए रवाना हो गए हैं बता दे अलिफ हज उमराह ट्रैवल लगातार लोगो को बेहतर सुविधा दे रहा है , या ट्रेवल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं क्यू के मक्का से लेकर मदीना में जितनी तारीखी जगह है सभी का जियारत कराना इसके आलावा छोटी छोटी हर एक चीज को बताना अल्लाह के नबी कहां गए अल्लाह के नबी का कब्र कहां है जितने सहाबा हैं सभी के बारे में सारी जानकारी देना कंकड़ी कहां मारा जाता है क्यों मारा जाता है आबे जमजम कहां की पानी कैसे आई कहा पे है क्या हुआ था , बीरे रूहा की पानी का क्या खासियत है क्या है ये अरफात का मैदान, जंग कहा हुआ, पहाड़ों , चट्टानों, एयरपोट, जन्नतुल बकी, जमजम, और किस तरह से हज करना चाहिए, सब कुछ बताना सिखाना, अलिफ हज उमराह ट्रैवल, करती है ट्रैवल के अलावा ट्रेनिंग सेंटर है लोग हर वह जानकारी सिखाते हैं जो लोगों को जानना चाहिए और बखूबी अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने काम को करते हैं सिर्फ इनका मकसद है कि किस तरह से लोगों का उमराह मुकम्मल हो जाए और अल्लाह सब से राजी हो जाए , आपको अगर उमराह करने के लिए जाना है तो शादिक खान से राफ्ता कायम कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर( 76773 75060 ) ये है कम खर्च में जाना है बेहतर सुविधा के साथ तो अलिफ हज उमराह को चुने, अल्लाह दुनिया के तमाम मुसलमान को हज और उमराह करने की तौफीक दे आमीन