कांके विधानसभा क्षेत्र के कांके प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में बिजली की समस्याओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा नेता कमलेश राम से शिकायतें की हैं। इन शिकायतों में कई स्थानों पर खराब ट्रांसफार्मर, जर्जर तार और पोल की कमी जैसी समस्याओं का उल्लेख किया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इन समस्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, कमलेश राम ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक, पीके श्रीवास्तव से मुलाकात की।
कमलेश ने कांके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की बिजली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और शीघ्र ही इन समस्याओं के समाधान की मांग की। कमलेश राम ने कहा कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आक्रोशित ग्रामीणों के साथ वे बिजली विभाग के कार्यालय की तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।
कांके प्रखंड में रूदिया, हुंदुर, उलातु, मनातु, नयाटोली, गोबरहप्पा, सिरांगो, पतरा टांड, बड़की दुबलिया, साहू मोहल्ला, होचर आदि गांवों में ट्रांसफार्मर, तार और पोल की आवश्यकता और बुढ़मु प्रखंड के खखरा, मरूपिरी, हेसलपीरी, उमेडंडा, बंसरी, कोराबार, छापर, बनगांवा, मंडाटांड और कुसुम टंगरा गांवों में ट्रांसफार्मर और पोल की जरूरत है।।इस मुलाकात के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया और जल्द ही समाधान का भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम में भाजपा मेसरा मंडल के अध्यक्ष महानंद महतो भी शामिल थे।