रांची: बाबू होटल वाले हिंद पीढ़ी थर्ड स्ट्रीट, के निवासी जो पिछले कई दिनों से बीमार थे उनका इलाज आलम नर्सिंग होम में चल रहा था ,वहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली । उन्होंने अपने पीछे अपनी पत्नी दो बच्चे मां-बाप को छोड़कर चले गए । पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम, जमील अख्तर, एहतेशाम समेत हिंदीपीढ़ी में सभी लोग सकते में है। वह एक हंसमुख, मिलनसार, एखलाकमंद युवक था।