रांची: आइडियल अकैडमी आफ नर्सिंग एजुकेशन दलादली ,रांची में एएनएम एवं जीएनएम नर्सिंग परीक्षा में झारखंड टॉपर एवं अकादमिक टॉपर को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर आइडियलअकैडमी आफ नर्सिंग एजुकेशन के डायरेक्टर डॉक्टर मजीद आलम , डॉक्टर तरन्नुम अफरोज आलम, डॉक्टर तनवीर आलम ,आइडियल एकेडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन की प्रिंसपाल जे एंजिलिना, वाइस प्रिंसिपल सुहास केरकेट्टा और सहनवाज मौजूद थे। डॉक्टर मजीद आलम ने इस मौके पर कहा कि कुछ साल में ही आइडियल अकैडमी आफ नर्सिंग एजुकेशन ने कई उपलब्धियां पाई है । पिछले साल और इस साल भी पूरे झारखंड में इसी कॉलेज से छात्र टॉपर रहे इसके लिए छात्र और यहां के शिक्षक बधाई के पात्र हैं
। इस मौके पर स्टेट टॉपर गजाला परवीन ने कहा कि हमारी सफलता में मेरे माता-पिता और यहां के शिक्षकों का अहम रोल है। सम्मानित होने वाले छात्र क्लास टॉपर जीएनएम फर्स्ट ईयर
प्रथम गजाला परवीन ( स्टेट टॉपर),सेकंड श्रेया श्रीवास्तव,
थर्ड टॉपर प्रिंस राज ,जीएनएम सेकंड ईयर फर्स्ट रोहित पटेल और प्रियंका प्रजापति ,सेकेंड माधुरी बोदरा ,थर्ड स्वर्णाली लकड़ा ,जीएनएम थर्ड ईयर
फर्स्ट फरहाना परवीन,स्मिता रानी और सुलेखा कुमारी , सेकेंड शबनम कुमारी और रिंकू कुनारी ,थर्ड अनुपम कुमारी
एएनएम फर्स्ट ईयर, जेबा परवीन सेकंड सुरमा कुमारी, थर्ड प्रीति तिर्की