Holi 2024: कहीं कीचड़ तो कहीं रंग में डूबे लोग, देखिए रांची की होली

Spread the love

राजधानी रांची में मंगलवार को भी हर तरफ होली का रंग देखने को मिला राजधानी रांची के अधिकांश मोहल्ले और रेसिडेंशियल सोसाइटी में लोगों ने जमकर होली खेली. इससे पहले सोमवार को भी राजधानी में कई स्थानों पर होली खेली गई थी. असमंजस को लेकर इस बार दो दिन होली का पर्व मनाया गया. सोमवार को तो लोगों ने होली का पर्व मनाया ही मंगलवार को भी हर तरफ होली का रंग देखने को मिला वहीं कुछ लोग किचड़ में भी होली का मजा लिए मिट्टी में कीचड़ बना कर होली खेली खूब मस्ती किए. युवाओं की टोली अपने-अपने दोस्तों के साथ होली मनाने में व्यस्त देखी गई . हर तरफ होली के रंग में रंग युवा दिख रहे हैं. राजधानी के अधिकांश इलाकों में होली मंगलवार को ही मनाया गया. रांची के मोरहाबादी, अपर बाजार से लेकर कई इलाकों में मंगलवार की सुबह से ही लोग रंग गुलाल लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं और अपने को रंगों से सरोबार किए लोग अपने अपने परिवार के साथ खूब होली खेली वही रांची जिला प्रशासन अलर्ट देखी गई . वही दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना बहुत देखने को मिली जिसकी वजह से कई लोगो की होली फीकी पड़ गई लोग रिम्स के चक्कर काट रहे पर झारखण्ड की राजधानी रांची में होली का तेहवार शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *