एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय (कोयला खनन) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एनएमएल मै हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ , क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक , अनिमेष जैन के उपस्थिति में हुआ |
जिसमें क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के द्वार हिंदी में कार्य करने के लिए विभिन्न निर्देश दिए उन्होनें यह भी कहा की इस बार हिंदी पखवाड़ा अपने में खास है क्यों कि इस बार हिंदी दिवस के 75वीं वर्षगांठ है|
उन्होनें हिंदी को संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार भारतीय संघ की राजभाषा हिंदी है एवं लिपि देवनागरी है। अतः राजभाषा एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जैन ये भी बताया कि आज हिंदी के माध्यम से वो समस्त कार्य कंप्यूटर पर किए जा सकते हैं जिन्हें अंग्रेजी में किया जाता है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में ऐसे कई इ-टूल्स मौजूद हैं जिनका प्रयोग कर हम समस्त विभागीय कार्य हिंदी में कर सकते हैं।
उन्होंने एनटीपीसी पेपरलेस पहल “प्रदीप” और संवाद मोबाइल ऐप के साथ-साथ विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन, ईमेल, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर हिंदी के उपयोग को भी प्रोत्साहित किया। जैन ने सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि कार्यालयीन कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और इस भाषा के प्रयोग में गौरव महसूस करें | कार्यक्रम में विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों ने भाग लिया | हिंदी पखवाड़ा के अंतरगत आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रतियोगिता का शुभआरंभ किया गया| जिसमें हस्तलेखन प्रतियोगिता की गई |आगे की 15 दिनों की कार्यक्रम की सुचि भी प्रस्तुत की गई दी |