SECI और FLAIR के सहयोग से रांची के 6 अलग अलग गांवों में आयोजित ग्रामीण स्वास्थय कैंप के तहत हजारों ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। इस पहल के तहत कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और लिखित पर्ची व दवाएं उपलब्ध कराईं।
17 फरवरी को गेतलसूद IB मैदान,18 फरवरी को साल्हन मैदान,19 फरवरी को महेशपुर (सिरका), 4 मार्च को चिलदाग मैदान, 5 मार्च को यशपुर मैदान, 6 मार्च को पांचा मैदान में स्वास्थय कैंप का आयोजन हुआ, जहां स्थानीय निवासियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्राप्त की।
इन अभियानों के तहत कुल 3500 से अधिक लोगों को लाभ मिला ।