रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा मुसाफिरखाना में तीन दिन तक चले नामाकंन दाखिल करने की अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न पदों और कार्यकारणी सदस्यों के लिए कुल 41 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। इसमें
अध्यक्ष पद पर सुहैल अख्तर, अय्यूब गद्दी और मो अतिकुर रहमान ने पर्चा दाखिल किया।
वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए हाजी मोख्तार, जाकिर हुसैन, रिजवान हुसैन, बेलाल कुरैशी।
महासचिव के पद पर मो फारूक व जावेद अनवर,।उप सचिव के पद पर मो इमामुद्दीन, मो सरवर, सुवेब अंसारी, अली अहमद, जुल्फिकार अली भुट्टो, मो सादिक कोषाध्यक्ष पद पर कफिल गद्दी व जुनैल।आबेदीन ने पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा कार्यकारणी सदस्य में शमी अख्तर, शमसुल होदा, मो आसिफ अली, मुस्ताक अली गद्दी, मो रिजवान, नसीमुल हक, मुमताज, मोजीबुल हक, मो अकबर, जावेद अहमद खान, साजिद उमर, महबूब हुसैन, आसिफ नईम, मो सज्जाद शादाब अहमद, नज्जू अंसारी, अनीस गद्दी, सरफराज गद्दी, मो फारूक, एजाज गद्दी, मो आफताब आलम, अब्दुल खालिक, शाहीद आलम, गुलाम ख्वाजा ने नामाकंन दाखिल किया है। आज स्क्रूटनी कल नाम वापसी मुख्य चुनाव कनवेनर मो इरफान ने बताया कि रविवार को नामाकंन दाखिल हुए । आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी।वहीं सोमवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। दिन के ग्यारह से दोपहर तीन बजे के बीच प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 22 अगस्त को दिन के दो से शाम चार बजे के बीच प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा।