हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार दरगाह कमेटी चुनाव टीम खिदमत ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र जारी किया

Spread the love

रांची : हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी का मतदान 3 सितंबर को और मतगणना उसी दिन है। 138 वोटर मतदान करेंगे। आज टीम खिदमत ने 16 एजेंडा और 16 उम्मीदवार के साथ सामुदायिक भवन ग्वाला टोली, डोरंडा मे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। टीम खिदमत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अयूब गद्दी ने कहा कि रेसलदार बाबा मजार कमेटी के विकास के लिए आने वाले वक्त में अगर हम चुनाव जीतते हैं तो हमारा पहला काम शिक्षा, स्वास्थ और महिलाओ को रोज़गार से जोड़ना होगा। इसके अलावा सीबीएसई स्कूल, मैरिज हॉल, हॉल को मल्टी स्टोरे बिल्डिंग बनाएंगे। छात्र एवं छात्राओं के लिए जीपीएससी, यूपीएससी और एसएससी कोचिंग सेंटर और जो हॉस्पिटल है उसे कमेटी अपने अधीन कर अस्पताल चलाएगी। जहां लोगों को मुफ्त इलाज होगा। शादी के लिए अब मैरिज हॉल का ऑनलाइन बुकिंग होगी, मैरिज हॉल में गरीबों को मुफ्त शादी के लिए दिया जाएगा। लीगल सेल का गठन किया जाएगा। 11 गरीब लड़कियों की शादी हर साल कराई जाएगी। रोजगार के लिए कोचिंग की व्यवस्था निशुल्क करेंगे। एक जकात फंड का निर्माण कर गरीब और जरूरतमंदों को मदद की जाएगी। मजार कमेटी के आय व्यय का हिसाब दिया जाएगा। एक मीडिया सेल का गठन और आने वाले हर 3 साल में चुनाव की व्यवस्था होगी। समय-समय पर खेल कूद, कलाकृति पेंटिंग कराई जाएगी। मैट्रिक इंटर टॉपर छात्र और छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा । डोरंडा और रांची के सरपरस्तो को मिलाकर एक सरप्रस्त कमेटी बनाई जाएगी । खिदमत टीम सभी 138 वोटर के घर-घर जाकर अपनी चुनावी एजेंडा वोटर को बता रही है। इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अयूब गड्डी,सचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन , उपाध्यक्ष बिलाल अहमद ,सह सचिव जुल्फिकार उर्फ भुट्टो , सह सचिव मोहम्मद सदीक , कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन राज, और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनीश गद्दी,आफताब आलम, अब्दुल खालिक ,एजाज गद्दी ,मोहम्मद नज्जू, शम्मी अख्तर, समसूल होदा,मोहम्मद रिजवान उर्फ राजा और सरफराज गद्दी उर्फ संप्पा मौजूद थे। इनके अलावा शाहिद अयूबी, शादाब खान, नौशाद अहमद गुज्जर, अशरफ खान, साकिब राइन, बबलू पंडित, इम्तियाज सोनू, मुन्ना गद्दी, आफताब गद्दी, अस्सु गद्दी, सैफ गद्दी, मुश्ताक, इश्तियाक गद्दी बुश, छोटे गद्दी, समेत कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *