झारखंड तंजीम के केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर आलम के जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सरफे आलम और केंद्रीय सचिव शाहबाज आलम के द्वारा कड़ाके के ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच में कंबल वितरण किया केंद्रीय उपाध्यक्ष सरफे आलम ने कहा हर साल की तरह इस साल भी 26 दिसंबर को कंबल वितरण किया जाता है ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया जाता है अभी तीन क्षेत्र में कंबल बांटे जाएंगे डोरंडा से लेकर इस्लामनगर और रांची क्षेत्र के ऐसा जगह जहां पर लोगों को इसकी जरूरत है वहां तक झारखंड तंजीम की पूरी टीम पहुंचकर लोगों की मदद करेगी मौके पर मौजूद केंद्रीय सचिव शाहबाज आलम ने कहा दिल को सुकून मिलता है ऐसे काम को करने में लोगों का काम आ जाए उससे बड़ी क्या बात हो सकती है मौके पर मौजूद गुलाम हुसैन उर्फ मुन्ना आफताब आलम मोहम्मद इस्माइल और कई लोग मौजूद थे