अग्रवाल सभा रांची के तत्वधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी का भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से प्रारंभ हुई जो की रांची नगर के प्रमुख मार्गो अप्पर बाजार, बंशीधर अडूकिया रोड, साबू रिक्शा रोड, कोतवाली शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, नॉर्थ मार्केट रोड, ईस्ट मार्केट रोड, चूड़ीवाला रोड, कोर्ट सराय रोड होते हुए पुनः अग्रसेन भवन में समापन हुआ। अपराह्न 3 बजे महाराजा अग्रसेन जी की पूजा- अर्चना एवं प्रसाद वितरण के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य एवं मनमोहक आकर्षक झांकी निकाली गई। शोभा यात्रा रांची के प्रमुख मार्गो से गुजरी जगह-जगह समाजिक संगठनों रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति, माहेश्वरी सभा, ब्राह्मण सभा, कवि सम्मेलन आयोजन समिति, डा. लालचंद बगड़िया संस्थान, सहित अन्य संस्थाओं के लोगों ने अग्रसेनजी की पुष्प की बारिश,आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। पूरा नगर अग्रसेन जी की जयकारा से गूंज मान रहा। शोभा यात्रा में शामिल भजन गायको ने सुमधुर मनमोहक भजनों से पूरे माहौल को श्री अग्रसेनमयी बना दिया। पूरे मार्ग में भक्तगण जयकारा के साथ झूमते रहे, शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अग्र बंधुओं एवं महिलाएं अग्रध्वज एवं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। शोभा यात्रा का संचालन अग्रवाल युवा सभा ने किया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया, भागचंद पोद्दार, प्रवक्ता संजय सर्राफ, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राजकुमार केडिया, ललित कुमार पोद्दार, राजेंद्र केडिया, प्रमोद अग्रवाल, अशोक नारसरिया, पवन पोद्दार, विनोद कुमार जैन, अजय डीडवानिया, विजय कुमार खोवाल, कमल खेतावत, अनिल अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, विनोद टिबड़ेवाल, सुनील पोद्दार, नरेश बंका, निर्मल बुधिया, सुरेश चौधरी , हनुमान बेडिया, रमन बोडा, राजकुमार मित्तल, कमल शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पवन कनाई, विश्वनाथ जाजोदिया, रोहित पोद्दार, रमाशंकर बगड़िया, किशन पोद्दार, आकाश अग्रवाल,मनीष लोधा, सुरेश पोद्दार, पवन शर्मा, अंजय सरावगी, मनोज रूईया, केदार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मनोज बजाज, शिवभावसिंहका, चंडी प्रसाद डालमिया, ललित पोद्दार, छाया अग्रवाल, रीना सुरेखा, मीना अग्रवाल, शोभा नारसरिया, राजेश भारतीया, सौरव बजाज,रोहित सरावगी, आशीष अग्रवाल, उमंग सुल्तानिया, रौनक झुनझुनवाला, सनी टिंबरेवाल, मोहित अग्रवाल, सोनित अग्रवाल, अनीश सरावगी, मयूर पोद्दार, आलोक बजाज, तरुण सराफ, यश सुरेखा, रतन अग्रवाल, श्यामसुंदर बजाज, किशन अग्रवाल, अजय खेतान,आशीष डालमिया, संजय बजाज, रूपा अग्रवाल, मुकेश जाजोदिया, अशोक लाठ, किशन पोद्दार,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।