गीतांजलि मिश्रा की बर्थडे पार्टी में छाई लव, लाफ्टर और डांस की मस्ती!

Spread the love

मुंबई, नवंबर 2025: एण्डटीवी के लोकप्रिय शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश का किरदार निभा रही खूबसूरत अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा ने हाल ही में गोरेगांव के एक सुंदर कैफ़े में अपने दोस्तों, को-स्टार्स और चाहने वालों के साथ बेहद ख़ुशी और अपनापन भरे अंदाज़ में अपना जन्मदिन मनाया। जो मुलाक़ात एक छोटे-से गेट-टुगेदर के रूप में शुरू हुई थी, वह हंसी, म्यूज़िक और ढेर सारी प्यारी यादों से भरी एक शानदार और यादगार शाम में बदल गई।

अपने खास दिन की यादें साझा करते हुए गीतांजलि मिश्रा, जो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह जन्मदिन मेरी ज़िंदगी के सबसे यादगार सेलिब्रेशन्स में से एक रहा। मैंने कुछ बहुत बड़ा या ग्रैंड प्लान नहीं किया था, लेकिन मेरी हप्पू की उलटन पलटन फैमिली ने इसे वाकई स्पेशल बना दिया। सेट पर और मेरे दोस्तों ने मुझे एक शानदार केक से सरप्राइज़ किया, जो जितना खूबसूरत था उतना ही स्वादिष्ट भी! हम सबने मिलकर केक काटा, डांस किया और शाम को हंसी-मज़ाक के साथ खूब एंजॉय किया। पूरा माहौल म्यूज़िक, हंसी और प्यार से भर गया था। योगेश त्रिपाठी, सपना सिकरवार और मेरे कई को-एक्टर्स ने भी सेलिब्रेशन में शिरकत की, जिससे यह दिन और भी खास बन गया। मुझे अपने दोस्तों, को-स्टार्स और चाहने वालों से बहुत प्यारे और सोच-समझकर दिए गए गिफ्ट्स भी मिले – हर गिफ्ट ने मुझे बेहद स्पेशल फील कराया। मैं अपने मीडिया फ्रेंड्स की भी शुक्रगुज़ार हूं जो इस जश्न का हिस्सा बनने आए- यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मेरी ज़िंदगी में इतने प्यारे लोग हैं और मैं एक ऐसे शो का हिस्सा हूं जो परिवार जैसा महसूस होता है। उनके प्यार और सरप्राइज़ ने मेरे इस जन्मदिन को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।”

गीतांजलि मिश्रा को ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश के रूप में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *