रांची ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी की कमान जम्मू कश्मीर के गुलाम अहमद मीर को सौंपी है. वहीं, अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. मीर जम्मू कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहां उन्होंने कुशल नेतृत्व क्षमता से पार्टी संगठन को गांव-गांव तक ले जाने का काम किया था. साथ ही झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को तीन राज्यों के प्रभारी बनाने पर भी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि डॉ अजय कुमार भी अनुभवी नेता रहे हैं. उनके अनुभवों का लाभ कांग्रेस को मिलेगा.