रांची : झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल, राँची की ओर से आयोजित जीएनएम ( जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ़री) के प्रथम वार्षिक परीक्षा में आइडियल अकैडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन की मेधा छात्रा ग़ज़ाला परवीन ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ग़ौरतलब है कि “आइडियल अकैडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन” प्रदेश का अत्याधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, राँची की सहयोगी संस्था है। शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मजीद आलम एवं उनकी पुत्री डॉ तरन्नुम अफ़रोज़ आलम इस नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त रूप से निदेशक हैं।
जानकारी हो कि “ आइडियल अकैडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन” की स्थापना 2019 में हुई थी। मात्र चार वर्षों में ही इस संस्था ने एक प्रतिष्ठित मुक़ाम हासिल कर लिया है। पिछले दो वर्षों से लगातार “ आइडियल अकैडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन” के छात्र प्रदेश में प्रथम स्थम हासिल कर राँची का नाम रौशन कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी इसी कॉलेज की छात्रा शिलारानी महतो ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल, राँची सरकार के द्वारा एक प्रमाणित संस्था है, जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए छात्रों की कुशलता एवं तकनीकी ज्ञान का आँकलन करती है और उन्हें नर्सिंग क्षेत्र में योगदान देने के काबिल बनाकर प्रमाण पत्र देती है। पूरे झारखंड में लगभग 25 नर्सिंग कॉलेज हैं, जिसमें लगभग 800 से 1000 छात्र नर्सिंग की कला सीख रहे हैं।
“ आइडियल अकैडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन” की प्रधानाचार्या श्रीमती जे एंजेलिन ने बताया कि छात्रों को नर्सिंग कुशलता के बारे में तकनीकी रूप से दक्ष बनाना कॉलेज की पहली प्राथमिकता है। कॉलेज में उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ श्रेष्ठ शिक्षक भी छात्रों को कुशल बनाने के लिए समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि – “हमारी कोशिश है कि इस कॉलेज के सभी छात्र अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य को हासिल करें”।
“ आइडियल अकैडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन” के निदेशक डॉ तरन्नुम अफ़रोज़ आलम ने कहा कि अस्पतालों में मरीज़ों को सबसे ज़्यादा जरूरत एक कुशल नर्स की होती है। मरीज़ों को स्वस्थ करने में सबसे ज़्यादा योगदान नर्सों का होता है। हमारा प्रयास है कि अस्पतालों के माध्यम से कुशल नर्सों के रूप में समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे सकें। इसलिए कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई से लेकर तकनीकी प्रयोगशाला सहित आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल की तकनीक का ज्ञान के माध्यम से भी कुशल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
“ आइडियल अकैडमी ऑफ़ नर्सिंग एजुकेशन” के निदेशक डॉ मजीद आलम, उप-प्रधानाचार्य सुहास केरकेट्टा सहित कॉलेज के पदाधिकारियों समेत अन्य छात्रों ने प्रदेश की टॉपर छात्रा ग़ज़ाला परवीन को उज्ज्वल भविष्य की कामना समेत बधाई दी।