रांची: एदारा ए शरीया झारखंड के सरपरस्त मो. सईद की सरपरस्ती में उनके आवास मेंं 11 वीं शरीफ के अवसर पर जश्ने गौसुलवरा कांफ्रेंस धूम- धाम के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई। उलेमा अहले सुन्नत के द्वारा नात शरीफ पढ़ी गई एवं गौस पाक की जीवनी पर तकरीर कर उनके बताए गए राह पर चलने का आह्वान किया गया। उलेमाओं द्वारा अपनी तकरीर में शैक्षणिक जागरूकता पर बल देते हुए आपसी भाईचारे के साथ सभी से मिलजुल कर रहने की बात कही गई। शायर ए इस्लाम मौलाना हाजी दिलकश रांचवी की मशहूर नात शरीफ ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना नूर मोहम्मद ने किया।सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एदारा ए शरीया झारखंड के सरपरस्त मो. सईद, कारी अय्यूब, मौलाना नेजाम,मुफ्ती जमील साहब, मुफ्ती एजाज साहब, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना शम्स तबरेज़,मौलाना शमसाद,कारी शौकत साहब, कारी अबू तालिब, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, मास्टर अब्दुल वाजिद, मो. इसलाम, मो. तौहीद, मो. महजूद, मो. एकराम पप्पू, आफताब आलम, मो. एकबाल,मो. हुसैन, मो. नौशाद, इसलाम इदरीसी सदर 84 पंचायत,खालिद उमर,सज्जाद इदरीसी, जहांगीर इदरीसी, मो. मेराज,परवेज आलम, सोनू भाई, मंसूर चिश्ती,मुनव्वर अली भुट्टो, मो. मकसूद सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।