डी ए वी कपिलदेव , कडरु मैदान में आज से गांधी शिल्प बाज़ार मेला प्रारम्भ

Spread the love

रांची: छोटानागपुर क्राफ्ट डेव्लपमेंट सोसाईटी, राँची, सामाजिक संस्था द्वारा 01 मार्च से डी ए वी कपिलदेव मैदान कडरु में गांधी शिल्प बाज़ार का आयोजन विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहायता से किया जा रहा है जिसमे हमारे देश के विभिन्न राज्यो से हस्तशिल्पिगण भाग ले रहे है
इस मेला का मुख्य आकर्षण- टेराकोटा, डोकरा, बांस बेत फर्नीचर जुट द्वारा निर्मित वस्तुए, लखनवी चिकन, शांतिनिकेतन का हस्तशिल्प, कार्पेट , दरी , मेटल क्राफ्ट , पत्थर की मूर्तिया, ट्राइबल जेवेलेरी टेक्सटाइल कसीदा कारी साड़िया सलवार सूट तथा कुर्ता पैजमा विभिन्न प्रकार के सजावट के सामान, ड्राइ फ्लावर पेंटिंग इत्यादि के लगभग 125 स्टॉल लगाई जा रही ताकि स्थानीये शिल्पियों को अपना उत्पाद विक्रय करने का अवसर प्राप्त हो सकें । उदघाटन जयनेन्दु , पूर्व अध्यक्ष , राज्य खादी बोर्ड, झारखंड के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । समारोह में विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय , भारत सरकार, के सहायक निदेशक पुष्प राजन सीटीओ , भवानी प्रसाद तथा एचपीओ वीर भारत मराण्डी संस्था के सचिव बी चौधरी सीईओ अरिंदम चौधरी तथा मुख्य लेखापाल अब्दुल मसिर अंसारी मेला में उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *