रांची डेलीमार्केट (रांची) डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक अपनी कुशल नेतृत्व, मृदु व्यवहार और बेहतरीन कार्यशैली से क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहे है। इसी का एक झलक मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देखने को मिला जब स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने थाना सहित थानाक्षेत्र में पाँच अलग अलग स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। थाना प्रभारी मोदक ने डेलीमार्केट थाना परिसर, न्यू डेलीमार्केट बाजार, टैक्सी स्टैंड एवं लेक रोड के दो अलग अलग स्थानों पर झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने उपस्थित सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमारा अधिकार है परन्तु दूसरो के स्वतंत्रता की सुरक्षा करना हमारा परम कर्त्तव्य भी है। उन्होंने सभी से अपील किये कि एक दूसरे के साथ मिलझुल कर सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण बनाकर रखिये और खुशहाल रहिये।
इस अवसर पर पु०अ०नि० सरोज मेहता, प्रदीप केशरी, अखिलेश ठाकुर, अनिल पंडित, आदित्य ठाकुर, स०अ०नि० कुमोद सिंह, अनिल टोप्पो, समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता, हाजी हाज़िम, मुन्ना टैक्सी स्टेण्ड, इम्तियाज, जसीम हसन आदि मौजूद थे।