“विश्वास, तकनीक और नए लक्ष्यों को हासिल करने के संकल्प के साथ मनाया स्थापना दिवस”या“मेहनत और लगन का सम्मान और कमियों को दूर करने का संकल्प”

Spread the love

इंदौर, दिसंबर, 2025: किसी कंपनी की ताकत उसके दफ्तरों में लगे हाई-टेक सिस्टम नहीं होते, बल्कि वे लोग होते हैं, जो सपनों को लक्ष्य बनाकर, लक्ष्य को उपलब्धि में बदलने के लिए दिन-रात जुटे रहते हैं। इसे और भी विशिष्ट बनाता है वह दिन, जो आधार होता है उस कंपनी विशेष की इबारत का.. बिल्कुल इसी तरह भारत की प्रमुख और उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ पीआर संस्था, पीआर 24×7 के लिए भी इसका स्थापना दिवस सिर्फ कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि उन कदमों की गूँज है, जिन्होंने इस कंपनी को शुरुआत में एक कमरे के छोटे-से ऑफिस से उठाकर देश की प्रमुख रीजनल पीआर एजेंसीज़ की कतार में सबसे आगे ला खड़ा किया है। इसी भाव, इसी गर्व और इसी समर्पण को प्रखर रखते हुए, पीआर 24×7 ने बुधवार को अपना स्थापना दिवस उत्साह, गर्मजोशी और टीम भावना के साथ मनाया। इसी के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें उन बातों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया, जहाँ टीम कहीं न कहीं पीछे है, ताकि खुद को पॉलिश करते हुए और कमियों को दूर करते हुए नए उत्साह और ऊर्जा के साथ टीम अपनी छवि और काम को मजबूत बना सके।
इस दौरान, उन चुनिंदा एम्प्लॉयीज़ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्षभर न सिर्फ मेहनत और लगन के साथ काम किया, बल्कि टीम की ऊर्जा और कंपनी के मूल्यों को नए आयाम भी दिए। इस अवसर पर कंपनी ने एम्प्लॉयीज़ की उपलब्धियों को तीन प्रमुख श्रेणियों में पहचानते हुए सम्मानित किया। सबसे पहले, प्रमोशन की श्रेणी में उन एम्प्लॉयीज़ को सराहा गया, जिन्होंने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल और नेतृत्व क्षमता से टीम को प्रेरित किया। इस श्रेणी में रामप्रसाद जायसवाल, अंकुज राणा, रोहित ढोलिया, ताबिश बदर और रानू बैरागी को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद, ‘न्यू कमर ऑफ द ईयर’ के खिताब से इशिका गौर को नवाज़ा गया, जिन्होंने बेहद कम समय में ही अपनी प्रतिभा की छाप टीम पर छोड़ी। वहीं, ‘स्टार ऑफ द ईयर’ की श्रेणी में उन एम्प्लॉयीज़ को सम्मानित किया गया, जिन्होंने साल भर लगातार असाधारण प्रदर्शन और रचनात्मकता का परिचय देते हुए कंपनी के मिशन और विजन को सशक्त बनाया। इस श्रेणी में अभिषेक विश्वकर्मा, शिवानी टंडन, अंकुज राणा, नरेंद्र विश्वकर्मा और विकास राजोरा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस पर टीम को संबोधित करते हुए, पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम ने कहा, “हर छोटा कदम एक दिन इतिहास बनाता है। 3 दिसंबर का दिन हमारे लिए वही प्रेरणा है, जो हमें याद दिलाता है कि सपने छोटे हों या बड़े, उन्हें पूरा करने के लिए इरादे मजबूत होने चाहिए। पीआर 24×7 सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि एक यात्रा है सीखने की, आगे बढ़ने की और अपने क्लाइंट्स, मीडिया तथा टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की। उनका हम पर विश्वास ही है, जो आज हम यह दिन जश्न के रूप में मना रहे हैं। आज जिन एम्प्लॉयीज़ को सम्मानित किया गया, वे हमारी निरंतर सफलता की असली वजह हैं। आने वाले वर्षों में हम तकनीक, नवाचार और गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करेंगे। यही हमारा वादा है, यही हमारा मार्ग है।”
पीआर 24×7 की मैनेजिंग पार्टनर तेजस्विनी गुलाटी ने कहा, “किसी कंपनी की स्थिरता का आधार उसकी टीम और बेहतर काम की उसकी निरंतरता है। पीआर 24×7 ने वर्षों में यह सिद्ध किया है कि चाहे चुनौती कितनी भी बड़ी क्यों न हो, संगठित दृष्टिकोण और मेनहत हमेशा रंग लाती हैं। स्थापना दिवस पर मिला यह उत्साह हमारी एकजुटता को और मजबूत करता है। आने वाले समय में हम क्लाइंट्स को सिर्फ सर्विस ही नहीं, बल्कि ऐसी स्ट्रेटेजीस प्रदान करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जो उनके ब्रांड को स्तर-दर-स्तर ऊपर उठाएँगी। रीजनल कम्युनिकेशन हो या फिर डिजिटल स्ट्रेटेजी, कंपनी हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *