सोनाहातू सीओ के साथ मारपीट मामले में सिल्ली के पूर्व विधायक और खातियानी झारखंडी पार्टी प्रमुख अमित महतो को जमानत मिल गई है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद न्यायाधीश जस्टिस आर एस बोपन्ना और जस्टिस नरसिम्नहन की बेंच ने जमानत दी है। पूर्व विधायक अमित महतो की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वरीय अधिवक्ता संजीव कुमार ने बहस की।