हजारीबाग : टाटा मोटर्स के नकली यूरिआ को असली बोल कर बेच लाखो रूपये कमा रहे थे परन्तु इस प्रकार के गोरख धंधे करने वालो को चिन्हित कर एनफोर्समेंट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट (ईआईपीआर) की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों को पकड़कर सारा नकली यूरिआ जप्त कर दोषियों को हवालात के पीछे पहुंचाया। झारखण्ड के जिला हजारीबाग में इंफोरसर्स ऑफ़ इन्टेलक्टुअल प्रॉपर्टी राईट (ईआईपीआर) की टीम ने पता लगाया की नीरज गुप्ता पान दुकान, श्रृंगार शैलेश स्टोर व् गुप्ता इंटरप्राइजेज पर धड़ले से नकली टाटा डीईएफ बकेट यूरिआ खुलेआम बिक रहा है. जिसके बाद ईआईपीआर की टीम ने पुलिस अधीक्षक आईपीएस अरविन्द कुमार सिंह जिला हज़ारीबाग़, झारखण्ड को संपर्क कर सारी जानकारी साझा की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आईपीएस अरविन्द कुमार सिंह जिला हज़ारीबाग़, झारखण्ड के आदेश के बाद पुलिस स्टेशन बरकट्टा के चंदा उराँव – सीनियर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद जिला हजारीबाग के बरकट्टा स्थित नीरज गुप्ता पान दुकान, श्रृंगार शैलेश स्टोर व् गुप्ता इंटरप्राइजेज पर छापा मारा गया जहां से लगभग टाटा डीईएफ के 47 बकेट (प्रती 20 लिटिर), टाटा डीईएफ के 15 बकेट (प्रती10 लिटिर) व् टाटा डीईएफ की नकली खाली 24 बकेट मोके से प्राप्त हुए जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया ।
तीनो आरोपियों की पहचान नीरज गुप्ता पान दुकान के नीरज कुमार गुप्ता, श्रृंगार शैलेश स्टोर के राजू गुप्ता व् गुप्ता इंटरप्राइजेज के गौतम कुमार के रूप में हुई है। झारखण्ड के हज़ारीबाग़ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अरविन्द कुमार सिंह ने छापेमारी करने की अनुमति दी। थाना बरकट्टा के पुलिस स्टेशन के चंदा उराँव – सीनियर इंस्पेक्टर की मदद से नकली उत्पाद जब्त किए गए। मामला बरकट्टा पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63, 65 व् भारतीय दंड सहित की धरा 420 व् 34 के तहत एफआईआर नंबर 0001/2024 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले मैं आगे की जांच कर रही है।