अपने विश्वास को प्रकट करें और चंगाई प्राप्त करें: एपोस्टल अंकित सजवान

Spread the love

झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी रांची, व झारखंड क्रिश्चियन यूथ संगठन गुमला जिला कमेटी द्वारा
हवाई अड्डा गुमला में तीन दिवसीय झारखंड प्रार्थना महोत्सव का आज समापन हुआ, मोके पर मुख्य वक्ता ए पोस्टल अंकित सजवान ने कहा विश्वास के द्वारा ही हम परमेश्वर को प्रसन्न कर सकते हैं,, कई बार हम माहौल और परिस्थिति को देख लेते हैं, अपने मुंह से गलत बातों का अंगीकार करते हैं, आज हमें विश्वास को बढ़ाना है, विश्वास बोलने से सुनने से आता है, परमेश्वर का वचन में अपना जीवन में प्रकट करें, परमेश्वर कोई भी धर्म का नहीं है, सबसे प्यार करता है, बाइबल का पवित्र वचन हमें परमेश्वर के प्रेम को बताता है,, आज जिस कलीसिया का हम बात करते हैं आज परमेश्वर कलीसिया का सिर है, परमेश्वर को प्रेम करें अपने आप को समझे आपको परमेश्वर कितना प्यार करता है, आज कलीसिया में प्रभु यीशु कौ आने दीजिये , जब यीशु आपकी कलीसिया का, और आपके जीवन का परमेश्वर बनेगा, तब आपके जीवन के तरक्की के तमाम रास्ते खुल जाएंगे, आप परमेश्वर के प्रिया संतान है, उद्धार सबको चाहिए, चाहे वह कोई भी धर्म का क्यों न हो
वही झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा ने कहा प्रभु यीशु मसीह मानव जाति के उद्धार के लिए आए,आज हमें जाति धर्म और समाज से ऊपर आना होगा,,समाज मे द्वेष और भेदभाव बढ़ गई है, हमें मिल कर इस को दूर करना होगा , हम सब परमेश्वर के बच्चे हैं , आज समाज को लोग तोड़ने में लगे हुए है, परमेश्वर हम सबको जोड़ता है वही झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा आज हमारे देश में भेदभाव उच्च नीच जातिवाद बढ़ गई इसका मुख्य कारण है लोग परमेश्वर से दूर है परमेश्वर से प्रेम करें, परमेश्वर का कोई भी जाती नहीं होता है,झारखंड प्रार्थना महोत्सव के सफल संचालन मे झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय समिति रांची के मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा, केंद्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, संरक्षक शशि टूटी रामकुमार नायक, कार्यकारी अध्यक्ष शैलू डांह गा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष दीपक लकड़ा, संगठन सचिव रोहित गुंजन करकेट्टा, रांची जिला अध्यक्ष अंबर साहिल बेक, रवि प्रभाकर तिर्की, विमल जॉन खेश, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष एंथोनी लकड़ा, मीडिया प्रभारी सजीत पन्ना, संरक्षक अमित एक्का, रॉबर्ट टोपो, प्रवीण तिर्की,जयमंती एक्का, उत्तम बेक, अमर कुजूर, अनिल लकड़ा,शंकर दयाल विरिजिया,अविनाश कुजूर, मसीह गिद्ध, अलोन बखला,, अंकित सजवान मिनिस्ट्री के डायरेक्टर अमरेश चंद्र, सहित दिल्ली टीम के कोयर दल, और पास्टर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *