रांची सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित चूड़ी गली में शराब पीने के बाद विवाद में एक युवक ने बम विस्फोट किया इस घटना में दूसरा युवक घायल हो गया बताया जाता है कि शनिवार देर रात को हर दिन की तरह शराब पीकर घर लौटते हुए हंगामा करने लगे परिवार के कुछ लोग शराब पीकर घर लौटे दोनों परिवारों को अभिभावकों ने घर लौटे युवकों को डांटना शुरू कर दिया लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि दोनों परिवार के साथ हो गए एक युवक ने गुस्से में आकर गुल के डिब्बे में बनाया गया बम जमीन पर पटक दिया बम के फटने पर एक धमाका हुआ धमाके में रोहित तिर्की नाम का युवक घायल हो गया अफरा तफरी मच गया पुलिस मामले की जांच कर रही है