स्मार्ट मीटर से बिजली बिल तीन गुणा ज्यादा पैसा, उपभोक्ता परेशान। लोगों की शिकायत है कि बिजली स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें तीन गुणा ज्यादा बिजली का बिल आ रहा है। मंगलवार को राजधानी रांची में उपभोक्ता संरक्षण मोर्चा के द्वारा विरोध किया गया। मोर्चा के कनवीनर सज्जाद इदरीसी ने आज कहा कि पुराना मीटर से बिजली बिल में तीन गुणा से ज्यादा आ रहा है। स्मार्ट मीटर के बहाने गरीब लोगों से धन वसूल कर निजी कम्पनियों को दे दिया जा रहा है। वहां मौजूद कई कंजूमर ने पुराना बिल और नया बिल दिखाते हुए कहा कि पहले छ सो से आठ सो आता था जो पहले यूज कर रहे वहीं अब भी करते है, लेकिन अब स्मार्ट बिजली बिल 6 सो के जगह पर 15 सो आ रहा है। अगर इस माह के अंत तक कोई सुधार नहीं हुआ तो हमलोग मजबूर होकर बिजली विभाग के ऑफिस में ताला बंदी का कार्य करेंगे। इस मौके पर कई लोग शामिल थे।