रांची। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य भर में युवाओं ने निर्वाचन साक्षरता और जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार के निर्देश पर शनिवार को विभिन्न जिलों में युवा मतदाताओं तथा भावी मतदाताओं के लिए गठित निर्वाचन साक्षरता क्लबों के बैनर तले उक्त कार्यक्रम आयोजित किए गये।
इस आयोजन के क्रम में इंटरमीडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लबों के लिए निर्धारित थीम जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, नाटिका, संगीत प्रतियोगिता, चुनाव प्रश्नोत्तरी, मतदाता शपथ, वाद विवाद, स्लोगन लेखन जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं कुछ शैक्षणिक संस्थानों में छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला, वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोडिंग, मतदान अभिनय जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए।
इन संस्थाओं में अध्ययनरत ऐसे युवा मतदाता जो हाल ही में मतदाता के रूप में पंजीकृत हुए हैं तथा निकट भविष्य के चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे उन्होंने लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं तो मतदान का महत्व समझते हुए हर काम छोड़कर मतदान का उपयोग करेंगे, वहीं अपने आसपास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा जिलों के निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी न केवल इन कार्यक्रमों में सहभागिता निभायी बल्कि उन भावी मतदाताओं को भी निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया जो निकट भविष्य में 18 साल की उम्र पूरी करेंगे। ऐसे सभी किशोर मतदाताओं को पंजीकरण की प्रक्रिया के साथ-साथ निर्वाचन से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं को सहज भाषा एवं व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से बताया गया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की कि मतदाता बनने की पात्रता रखने वाले सभी युवा अपना मतदाता पंजीकरण ससमय करवाने हेतु स्वयं तो सजग रहें ही बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करना है।