बारह रबीउल के मौके पर डोरंडा हाईकोर्ट के पास जुलूस ए मुहम्मदी के इस्तेकबाल के लिए डोरंडा हाईकोर्ट ई रिक्शा यूनियन और कांग्रेस कार्यकर्ता वा नेता मोहम्मद जावेद द्वारा इंस्टाल लगा कर लंगर, फल,मिठाया, पानी , फ्रूटी, आदि बाटी गई,। इस कार्यक्रम में शामिल मुराद अली, राजा गद्दी, मनोज गद्दी, इस्तियाक, मुस्ताक, अख्तर अली , साकिल, आशिक खान,परवेज खान, जलाल गद्दी, बाबू गद्दी, शमशाद गद्दी, और अन्य सदस्य का शामिल थे।