रांची: मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संत ज़ेवियर इंटरमीडिएट कॉलेज एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी यूनिवर्सिटी,रांची में किया गया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को बताया गया कि मतदान हमारा अधिकार भी है और ज़िमेदारी भी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी बातें नुक्कड़ नाटक के ज़रिए सरलता से बताया गया। जैसे फॉर्म 6 भर कर नए मतदाता पंजीकरण कर सकते है। घर के बुज़ुर्ग, दिव्यांग अगर बूथ पर नहीं जा सकते तो उनका नाम निर्वाचन कार्यालय में दर्ज करा सकते है, जिससे मतदान के दिन उन सदस्यों का मत घर जा कर लिया जायेगा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कई प्रतियोगिता जैसे – एक्सटेम्पोरे, क्विज एवं स्टोरी टेलिंग का आयोजन किया गया । छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इसके माध्यम से कई ज़रूरी बातें भी सीखी।कार्यक्रम के पश्चात दोनों कॉलेज के प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों से अपने मत का प्रयोग करने एवं अपने परिजनों को भी प्रोत्साहित करने की अपील की।