200 बच्चों को शैक्षणिक किट। बिशप थियोडोर ने छात्रों से कहा कि कड़ी मेहनत करो और जीवन में प्रगति करो : बिशप थियोडोर

Spread the love

डालटेनगंज: संत जेवियर हाई स्कूल गोठगाँव में बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास एस एफ एक्स, विधायक राम चंद्र जी , उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेश कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग डाल्टनगंज से शिक्षा निर्देशक फा. संजय गिद्ध ने अपोस्टोलिक कार्मेल सामलोंग रांची से धर्मबहने से मिल कर विद्यालय के बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया। बताते चलें कि शैक्षिणिक किट अपोस्टोलिक कार्मेल धर्मबहनों के उनके संस्थापिका मदर बेरोनिका के 200वें जन्मदिन के सुअवसर पर यहां के बच्चों के लिए तोहफा दिए। इस कार्यक्रम की शुरवात में पल्ली पुरोहित फा. मोरिस टोप्पो, विधालय सचिव फा. मनोरंजन कच्छप विधालय प्रधान अध्यापक फा. मैक्सीमिलियन ने बच्चों से मिल कर सभी का स्वागत किया । फादर मॉरिस टोप्पो ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्य अतिथि बिशप थियोडोर हमेशा बच्चो से प्यार करते हैंऔर अपने सादगी जीवन से हमेशा प्रोसाहन देते रहते हैं उन्होंने सभी अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत किया। बिशप थियोडोर ने अपने संदेश में विद्यार्थियों से कहा कि वे मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़े अच्छा वयवहार और अच्छा से शिष्टाचार सीखें और इंजीनियर, डॉक्टर आदि बनें ।विधायक राम चंद्र जी ने बच्चों से कहा ईमानदारी पढ़ाई करें। उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेश कुजूर,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बच्चों को समय का उपयोग करके पूरी मेहनत से पढ़ाई करने तथा अच्छे संस्कार ग्रहण कर समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान देने पर जोर दिया। यह शैक्षणिक किट लगभग 200 विद्यार्थियों को दिया गया ।इस मौके पर बिशप थियोडोर, विधायक राम चंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, डाल्टनगंज शिक्षा निर्देशक फा. , संजय गिद्ध, विद्यालय सचिव फा. मनोरंजन, पल्ली पुरोहित फा. मोरिस टोप्पो, फा. मैक्सी बिशप सेक्रेटरी फा. , अमरदीप केरकेटा, रांची से आए फा. आशित टोप्पो, फा. वाल्टर किस्पोटा, अपोस्टोलिक कार्मेल सामलोंग रांची से धर्मबहने सुपीरियर रेनेशा और उनके साथ चार धर्म बहने, महुआडंड प्रखण्ड के उप प्रमुख अभय मिंज , अजीत पॉल , उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *