अगर आपके पास भी ये मैसेज आया है तो इस इमरजेंसी अलर्ट वाली मैसेज आने पर घबराने की जरुरत नहीं। आज सुबह से लोगों के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आने लगे जिससे लोग एक तरह से घबरा गए हैं। लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भारत में देशव्यापी अलर्ट सिस्टम के परीक्षण के लिए यह संदेश भेजा गया है ताकि इमरजेंसी की स्थिति में देशवासियों को एक साथ एक ही समय पर अलर्ट किया जा सके। आज सुबह से मोबाइल उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इमरजेंसी मैसेज आने शुरू हो गए हैं। बताया जाता है कि यह प्रयोग के रूप में मैसेज आ रहे हैं। इसके बाद किसी बड़ी आपदा या इमरजेंसी में इसे लागू किया जाएगा। यह मैसेज आने के बाद एक लंबी रिंगटोन आपको सुनाई देगी और यह तब तक आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखेगा या रहेगा, जब तक कि आप इसे देख नहीं लेते और ओके का बटन नहीं दबा देते हैं।