जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला

Spread the love

रांची : लीड्स कार्यालय रांची में संस्था लीड्स द्वारा रेस परियोजना के तहत् जिला स्तरीय मीडिया एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आरंभ लीड्स के निदेशक ए.के. सिंह के द्वारा किया गया और लीड्स के कार्यक्षेत्र की जानकारी दी और मीडिया के बंधुओं का स्वागत किया।इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रेस परियोजना सीनियर प्रोग्राम मैनेजर महेंद्र कुमार द्वारा रेस परियोजना की जानकारी और रेस परियोजना के सफलताओं को बताया गया और साथ ही लीड्स संस्था के कार्यों की पूरी जानकारी दी । इस कार्यक्रम में जिला रांची के सभी विख्यात मीडिया के पत्रकार बंधु शामिल हुए जिनमे प्रभात खबर, प्रभात मंत्रा ,आज, हिंदुस्थान,दैनिक जागरण,खबर मंत्रा,दैनिक भास्कर,सन्मार्ग,आजाद सिपाही आदि मौजूद थे। संस्था लीड्स की रेस परियोजना के सहयोग से सोलर ऊर्जा से संबंधित रोजगार से जुड़े कुछ उद्यमी पवन राम,सूचित टोप्पो और अनुपमा कच्छप भी उपस्थित थे। उद्यमी पवन राम ने सोलर चाक से बने मिट्टी के बर्तनों और उससे जुड़े अपने रोजगार के विषय में जानकारी दी,खबर मंत्रा के पत्रकार के. वी.बिनोद ने झारखंड में बढ़ रहे कार्बन उत्सर्जन पर जानकारी दी।रेस परियोजना की पूरी टीम सीनियर अकाउंटेंट भवानंद झा,परियोजना समवक शालिनी लकड़ा, प्रखण्ड साम्यवक अजय कच्छप,संचार प्रमुख निशा त्रिपाठी,सीईएस मनीष कुमार,प्रोजेक्ट फेसिलीटर अरुणिमा भगत,सामुदायिक प्रबेक्षक सुशील लकड़ा,धर्मेंद्र टोप्पो,अभिषेक राहुल परधिया और शैलेश मिंज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *