दुर्गा के पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था के हर संभव प्रयास मेें जिला प्रशासन

Spread the love

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार बेहतर व्यवस्था के प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक नगर राजकुमार मेहता एवं जिले में निर्माण कार्य कर रहे विभाग/कार्यकारी एजेंसी के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त द्वारा रांची शहर के विभिन्न सड़कों के गड्ढों एवं नालियों की मरम्मति को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस संबंध में प्रशासनिक दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में कहां-कहां आवश्यकता है, इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम द्वारा चेकलिस्ट के माध्यम से मुआयना किया गया था। टीम द्वारा आवश्यक बिंदुओं को चिन्हित किया गया था, जिस पर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उपायुक्त द्वारा निर्माण कार्य में लगे विभाग/कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारी को पूजा के दौरान नए गड्ढे ना किये जाने के निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गड्ढों को भरें और किसी तरह की निर्माण सामग्री सड़क पर है तो उसे हटा दें। उपायुक्त द्वारा जिला प्रशासन की टीम द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर स्लैब लगाने, सड़क समतलीकरण, पानी पाइपलाइन के मरम्मति आदि के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गये।
कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को फ्लाईओवर के बगल में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी विभाग/कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारी को कहा कि जहां-जहां काम खत्म हो चुका है वहां से निर्माण सामग्री यथाशीघ्र हटा लें।
बैठक के दौरान उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पूजा के दौरान पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति सही रहे इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग भी करते रहे। सड़क समतलीकरण के लिए जहां-जहां स्टोन डस्ट की आवश्यकता है उसे लेकर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया। नगर निगम के संबंधित पदधिकारी को चिन्हित विसर्जन स्थलों पर लाइट और साफ-सफाई की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।
पूजा के दौरान अग्निशमन व्यवस्था को लेकर उपायुक्त द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी से तैयारी की जानकारी ली गयी। उन्होंने फायर ब्रिगेड की कितनी गाड़ियां हैं और इन्हें कहां-कहां रखा जाएगा, इसे लेकर पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिले में पूजा के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन से उपायुक्त ने प्रतिनियुक्ति मेडिकल टीम एवं अन्य कर्मियों की ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पूजा के दौरान 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
पूजा के दौरान नॉइज़ पॉल्यूशन रूल्स के तहत लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निदेश दिये। उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करायें।
पूजा पंडालों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को पंडालों का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया ताकि समय रहते आवश्यक सुधार किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ इस बार भी दुर्गा पूजा सफलतापूर्वक संपादित किया जाएगा। उन्होंने रांचीवासियों से पूजा का आनंद लेते हुए जिला प्रशासन के सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने सभी पदधिकारियों से कहा कि हम पूरी जिम्मेवारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें यही मां दुर्गा के प्रति हमारी सच्ची आराधना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *