आज मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा द्वारा महावीर चौक स्थित गणेश मंदिर के पास दिनांक 12 जून को सुबह 7:30 बजे खाद्य सामग्री और शर्बत का वितरण मंदिर परिसर में आने – जाने वाले राहगीरों के बीच किया गया।
यह कार्य सहयोग शाखा सदस्य शशि बांका के द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से जनसेवा प्रभारी दीपिका मोतीका, चंद्रकला और संयोजिका कविता सोमानी ने सम्पन किया । संयोजिका ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है , ऐसे कार्यक्रम करने के लिए शाखा हर समय प्रयासरत रहेगी ।
कार्यक्रम में शुभा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शशि बका, पायल जैन, कविता जलान, दीपिक मोतिका, चंद्रकला उपस्थित रहे।
ये जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी