ओरमांझी- माउंट हेरा स्कुल इरबा के डायरेक्टर सह इरबा मरकजी अंजुमन कमेटी के नायब सदर आफ़ताब आलम उर्फ बबलू 45 वर्षिय का इंतकाल मेदांता अस्पताल में गुरुवार की दोपहर 1 बजे हो गई। वह पिछले एक महीना से कैंसर रोग के बीमारी से ग्रस्त था। जिसके बेहतर इलाज के लिये झारखंड के आलवा कई अन्य राज्यों में भी ले जाया गया था। उनके निधन की खबर सुन कर आसपास क्षेत्र के लोग काफी संख्या में मेदान्त अस्पताल पहुंचें और परिजनों को ढांढस बंधाया।उनके निधन से क्षेत्र में मातम का माहौल है। आफताब आलम के इंतकाल के बाद माउंट हेरा स्कूल के बच्चों को छुट्टी दे दी गई।मरहूम के जनाजे की नमाज कल बाद नमाज जुमा होगी।वही मरहूम आफ़ताब आलम के करीबी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी,मरकज़ी अंजुमन कमिटि के सदर इम्तियाज ओहदार,वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी,ग्रामीम अंजुमन कमेटी रांची के सदर मुस्तफ़ा अंसारी,नेवरी सीरत नगर के सदर जाकिर अंसारी,इरबा अंजुमन के सेक्रेटरी अरसद अंसारी,नायब सेक्रेटरी नईम अंसारी सहित सैकड़ों लोगों ने संवेदना व्यक्त किया।