सिमडेगा के कोलेबीरा के हवलदार सत्यजीत कच्छप ने खुद को अपनी इंसास रायफल से गोली मार ली थी। इस मामले की जांच करने आज डीआईजी अनूप बिरथरे कोलेबिरा थाना पंहूचे। उन्होनें मामले में पूछताछ करनें के बाद बाद मीडिया को बताया की मृतक हवलदार नियम विरुद्ध जाकर बिना किसी को बताए हथियार लेकर गया था। इसी दौरान चांदो बाजार में उसका ग्रामीणों से झगड़ा हुआ। जिसके बाद इसने फायरिंग की। जब पुलिस उसे लेकर कोलेबिरा थाना पंहुचा तब वह खुद को गोली मार लिया। उनसे जब सवाल किया गया की हवलदार ने जब ग्रामीणों से झगड़े के बाद फायरिंग किया और पुलिस उसे पकड़ी तब उसका हथियार क्यों जब्त नही की। इस पर उन्होंने कहा की सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी।