रांची : वार्ड संख्या 49 अंतर्गत मिलन चौक से नीम चौक तक एवं पत्थर रोड से वारसी चौक होते हुए काली मंदिर से मिल्लत कॉलोनी स्टार टेंट हाउस एवं सरकारी कुआं से मस्जिद असरा तक बिटुमिनस पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास हटिया विधायक नवीन जयसवाल एवं वार्ड 49 की निवर्तमान पार्षद जमीला खातून के द्वारा किया गया। मौके पर हटिया विधायक हटिया नवीन जायसवाल ने लोगो को बताया कि ये योजना वार्ड की निवर्तमान पार्षद जमीला खातून के कार्यकाल में ही लाया गया था जो किसी कारण से पिछेल ढाई सालों से लंबित था,परंतु जमीला खातून के प्रयास से ये योजना आज वार्ड 49 की जनता को समर्पित किया गया, जिसके लिए पूरे वार्ड की जनता की तरफ से मै आपको बधाई देता हूं। जमीला खातून लगातार विकास के प्रति आज भी अग्रसर है। आज 2 साल से पार्षद का चुनाव नहीं हो पाया है। जिसको लेकर मामला न्यायालय मे चल रहा है। फिर भी आज जमीला खातून के प्रयास से ही पूरे वार्ड में विकार की गंगा बह रही है और आगे भी इनके द्वारा विकास के कार्य पूरे वार्ड किए जायेंगे साथ ही और भी जो कार्य वार्ड मे बचे है उसके लिए भी जमीला खातून ने मांग किया है।जैसे वार्ड मे बच्चों के खेलने के लिए एक पार्क का निर्माण, लड़कियों को हुनर मंद बनाने के लिए सिलाई सेंटर, बच्चे और बच्चियों के लिए कंप्यूटर सेंटर, पूरे वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए हर गली में एक डस्टबिन, खुली नालियों के ऊपर स्लैब आदि मांगों पर भी कार्य किया जाएगा। मौके पर विधायक नवीन जयसवाल एवं वार्ड 49 की जनता ने जमीला खातून को विकासशील महिला बताया है आने वाले समय में पूरा समर्थन देने की बाते कही। मौके पर हटिया विधायक नवीन जयसवाल, वार्ड 49 की निवर्तमान पार्षद जमीला खातून, रिजवान हुसैन, जुल्फीकार अली भुट्टो, निजीबुल्ला खान,कुश कुमार , काशिफ सहित वार्ड 49 के सैकड़ो लोग मौजूद थे।