रांची: सतर्कता विभाग के तत्वावधान में ढोरी क्षेत्र में रोड सेल गाइडलाइन 2023 पर क्षमता निर्माण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी के त्रिपाठी सीवीओ सीआईएल, पंकज कुमार , सीवीओ सीसीएल,सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। गणमान्यों ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना का दौरा एवं निरीक्षण किया। वहां वे ढोरी, बी. एंड के. और कथारा क्षेत्रों के जीएम व अधिकारियों के साथ चपरी गेस्ट हाउस मे क्षमता निर्माण प्रोग्राम एवं न्यू रोड सेल गाइड लाइन के वर्कशॉप में शामिल हुए। इस दौरान सतर्कता विषय पर कोल इंडिया और सीसीएल के सीवीओ ने पेशेवर जीवन के सभी पहलुओं में सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया। श्री पंकज कुमार ने अपने विभाग से सम्बंधित एक संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत करते हुए विभाग द्वारा की गई सतर्कता निवारक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने 2009 के रोड सेल गाइड लाइन के कमियों को दूर करते हुए 2023 के गाइड लाइन का संक्षिप्त विवरण भी दिया। कोल इंडिया के सीवीओ श्री त्रिपाठी ने सीसीएल सतर्कता विभाग द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और संभावित सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए। अपने संबोधन में सीवीओ सीआईएल ने कंपनी की छवि निर्माण पर जोर दिया और सभी को पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए कंपनी के हित के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ सहित ढ़ोरी जीएम एम. के. अग्रवाल ने 7 दिव्यांगों को बैटरी और मैन्युअल व्हीलचेयर प्रदान किये एवं पौधारोपण भी किया गया । बैठक मे ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, बी. एंड के. जीएम श्री के. रामाकृष्णा और कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, एसओ पी. प्रतुल कुमार, पीओ के. आर. सत्यार्थी, रंजीत कुमार, शैलेश प्रसाद, मनोज कुमार सिंह तथा के. एस. गैवाल, एसओ सिविल उज्जवल कुमार सिंह, एसओ एक्स यू के. पासवान, एएफएम राजीव रंजन, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अघिकारी श्री शैलेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदीप व डॉ श्वेता शरण ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मोहम्मद तौकीर आलम, अभिषेक सिंहा, आशीष अंचल एवं अच्युतानंद ने मुख्य भूमिका निभाई।