कॉन्टिनेंटल टायर्स ने रांची, झारखण्ड में अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया है।

Spread the love

रांची में नए कॉन्टी इलीट ड्राइव स्टोर का उ‌द्घाटन किया गया

रांची: प्रमुख प्रीमियम टायर निर्माता कॉन्टिनेंटल टायर्स ने रांची, झारखण्ड में अपनी नई कॉन्टिनेंटल इलीट ड्राइव (सेड) डीलरशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि सौरभ भाटिया,सेल्स हेड,गौरव पटोआ,क्षेत्रीय मैनेजर ने फीता काटकर,दीप प्रजावलित और केक काटकर शुभारंभ किया.
यह नया आउटलेट कुंदन टायर्स द्वारा संचालित है जो उत्तर भारत में कॉन्टिनेंटल की उपस्थिति को अधिक सुदृढ़ता प्रदान करता है। साथ ही यह पूरे देश में प्रीमियम टायर आसानी से उपलब्ध कराने के लिए कंपनी की प्राथमिकता को दर्शाता है। यह नव उ‌द्घाटित स्टोर 2,000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में निर्मित है, जो सिद्धू कान्हू पार्क के सामने, मोराबादी रोड रांची पर स्थित है। इसे एक ऐसे सुविधा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है जहाँ ग्राहकों को कॉन्टिनेंटल के सभी प्रीमियम टायर और आधुनिक सुविधाएँ जैसे कंप्यूटर द्वारा व्हील का एलाइनमेंट, सटीक व्हील बैलेंसिंग, नाइट्रोजन गैस भरने की सुविधा और प्रीमियम अलॉय व्हील एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।
एक व्यावसायिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहे रांची में वाहनों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है, जो इसे कॉन्टिनेंटल की विस्तार योजनाओं के लिए एक आदर्श बाज़ार बनाता है। इस नए सेड स्टोर में ग्राहक कॉन्टिनेंटल के उच्च गुणवत्ता वाले टायरों और कुंदन टायर्स की विशेषज्ञता दोनों का अनुभव एक ऐसी डीलरशिप के जरिए कर सकते हैं जो पिछले तीन दशकों से भरोसेमंद सेवाएँ उपलब्ध करा रही है।
“रांची में इस नए सेड स्टोर के साथ, हम कॉन्टिनेंटल के माध्यम से झारखण्ड के ग्राहकों तक सुरक्षा, नई तकनीक और आरामदायक ड्राइविंग के अनुभव को सहज रूप से पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं। कॉन्टिनेंटल टायर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर गुप्ता ने कहा है कि “भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण विकासशील बाज़ार है। ‘इन द मार्केट, फॉर द मार्केट’ के सिद्धांत के तहत हम लगातार अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं और देशभर में. ग्राहकों से अपने रिश्ते को मजबूत बना रहे हैं।”
“कुंदन टायर्स 1995 से ही रांची की ऑटोमोबाइल यात्रा का हिस्सा रहा है। कॉन्टिनेंटल के साथ हमारी साझेदारी हमें अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएँ रांची के ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद करती है। कुंदन टायर्स के मालिक आशीष कुंदन ने कहा कि “सेड का यह आउटलेट न केवल प्रीमियम उत्पाद उपलब्ध कराएगा, बल्कि ग्राहकों को सेवा का वही बेहतरीन अनुभव भी प्रदान करेगा जिसकी उम्मीद वे पिछले कई दशकों से हमसे करते आए हैं।”
कॉन्टिनेंटल फिलहाल पूरे भारत में अपने बढ़ते हुए सेड स्टोर्स के नेटवर्क का संचालन कर रही है, जहाँ हर एक आउटलेट को सर्वश्रेष्ठ टायर समाधान और भरोसेमंद सेवाओं के साथ ग्राहकों को शानदार रिटेल का अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है। कॉन्टिनेंटल की मौजूदगी को मजबूत बनाने के अपने इस सफर में रांची का यह स्टोर, उभरते ऑटोमोबाइल केंद्र में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है। इस मौक़े पर आशीष कुंदन,मोनिका गुप्ता, गोपाल शाह, रमन यादव, अर्पित श्रीवास्तव, समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *