अग्रवाल सभा रांची मानव सेवा हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। इसी क्रम में अग्रवाल सभा द्वारा 18 वां आधुनिक प्याऊ का निर्माण प्रसिद्ध समाजसेवी राजकुमार मित्तल के बहुमूल्य सहयोग से जिला स्कूल शहीद चौक के परिसर में करवाया गया।
राजकुमार मित्तल ने सपत्नीक विधिवत पूजन कार्य करके नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया। इस आधुनिक प्याऊ का निर्माण श्री राजकुमार मित्तल एवं श्रीमती संगीता मित्तल ने अपनी पूजनीय माता-पिता स्व. नंदकिशोर मित्तल एवं स्व. चंद्रकला देवी की पुण्य स्मृति में करवाया है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने मित्तल परिवार के प्रति आभार आभार व्यक्त करते हुए कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। स्थाई आधुनिक प्याऊ लगने से सभी को शुद्ध ठंडा जल मिल सकेगा, उन्होंने कहा है कि जल ही जीवन है जल है तो कल है।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया,मंत्री मनोज चौधरी,पूर्व अध्यक्ष अशोक नारसरिया, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, प्रेम मित्तल, मनोज रुईया, आनंद जालान, विजय खोवाल, सुनील केडिया, सुनील पोद्दार, प्रमोद बगड़िया तथा अग्रवाल सभा के सदस्यगण एवं मित्तल के परिवारगण, बंधुगण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।