ओरमांझी रांची : एसएस हाई मैदान ओरमांझी में शनिवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष डा०किरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि राहुल गांधी के न्याय संकल्प यात्रा जो ओरमांझी से गुजरेगी उस मे गांव टोला पंचायत बूथ स्तर के लोगो को आमंत्रित कर यात्रा में काफी संख्या में शामिल करना है। प्रखंड में हलचल मचा देना है कि राहुल गांधी को देखने के लिए लोग रात से ही रोड पर खड़ा रह सके।
वक्ताओं ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाना है और यशस्वी राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। सभी लोग जागरूकता अभियान चलाकर इस यात्रा को सफल बनाएं वहीं कांग्रेस कमेटी के कार्यकलापों को समाज के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत करने पर चर्चाएं की गई। वही विधायक राजेश ने कहा कि केंद्र के गद्दी से भाजपा सरकार को हटाना है और कांग्रेस पार्टी को लाना है इसके लिए सभी को काफी मेहनत करना होगा जन-जन तक कांग्रेस के कार्यो को बताना होगा। बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा सफीउल्लाह अंसारी, सुरेश प्रसाद साहू,रमेश उराँव,रहीम अंसारी, शिव टहल नायक,रसीद अंसारी,रमेशचन्द्र उराँव, तौहिद आलम,रवि साहू,मोहित ,मुबारक अंसारी,हरीयादव,सूरज पठान,शंकर शाहू,सहित पंचायत व बूथ स्तर के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे।