रांची: लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम , खूँटी जिला अध्यक्ष कुमार ब्रज किशोर , जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू एवं विशिष्ट समाजसेवी पंचु साहू ने रघुबर दास जी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया !
मो. अजहर आलम ने कहा कि रघुबर दास झारखण्ड के विकास पुरुष हैं ! इनके कार्यकाल में झारखण्ड का विकास सबसे अधिक हुआ । इतना ही नहीं झारखण्ड लगभग उग्रवाद मुक्त भी हो चुका था । ऐसे विकास पुरुष को सक्रिय राजनीति से अलग करना भाजपा की सबसे बड़ी भूल साबित होगी ।
कुमार ब्रज किशोर ने कहा कि रघुबर दास हमलोगों के गार्जियन स्वरुप थे । इनके कार्यकाल में अपराध बहुत कम हुआ करता था। सत्ता परिवर्तन होते ही अपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई ! 2022 में 8 और 2023 में 4 तेलियों की हत्याएं इसका एक जिता जागता प्रमाण है । रघुबर दास को झारखण्ड से अलग करके भाजपा ने हमलोगों को गहरी सदमा दिया है ! हो सकता है भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़े !