घाटों के धार्मिक स्थल के हस्तांतरण का शिकायत अल्पसंख्यक आयोग के पास दिया गया

Spread the love

रांची: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम के पास शिकायत लेकर फलाहुल मुस्लिमीन कमेटी घाटो रामगढ़ ने एक आवेदन दिया है। आवेदन में कमेटी ने शिकायत की की टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन घाटों में टाटा कंपनी द्वारा धार्मिक स्थल मदरसा और जामा मस्जिद को हस्तांतरण की बात कही, क्योंकि वहां टाटा स्टील कंपनी द्वारा कोयला उत्खनन कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। इसको लेकर घाटों के मुस्लिम समुदाय के लोग तैयार हैं, लेकिन टाटा कंपनी द्वारा इसको साजिश के तहत वहां से काफी दूर हजारीबाग के खीरगांव में हस्तांतरण की बात कही जा रही है, जो नियम विरुद्ध है। माइनिंग एक्ट के तहत जहां की जमीन को खनन के लिए अधिग्रहण किया जाता है तो प्रबंधन की जवाबदेही होती है कि उसे धार्मिक स्थल को नजदीक के क्षेत्र में हस्तांतरित कर बनवाया जाए। टाटा प्रबंधन इसे दूर ले जा रहा है। प्रबंधन को फलाहूल मुस्लिमीन कमेटी ने पत्र लिखकर जानकारी दी कि इंदिरा बासीडीह में चार एकड़ जमीन उपलब्ध है, जहां मदरसा और जामा मस्जिद बनाया जा सकता है। मगर टाटा प्रबंधन पत्र को स्वीकार नहीं कर रहा है। इस मामले को लेकर आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि इस पर आयोग जांच करेगी और विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी ।आयोग की टीम इस मामले पर जल्द ही घाटों जाकर सभी स्तर पर जांच करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *