रांची: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड और इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसएबल इंडिया एफिलेटेड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया से है ।के तत्वाधान में दूसरी पूर्वी क्षेत्र दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची के मेकॉन स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है ।इस प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के पांच टीम भाग ले रही है । टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि आदिल हुसैन खेल मैनेजर ,सीसीएल अमित कुमार बेहरा सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एनटीपीसी , रवि शंकर, निर्देशक ए आई एम कोचिंग सेंटर, मोनिका आर्य अध्यक्ष संभव ट्रस्ट ने किया। इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम दिव्यांगों के द्वारा किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर ऑफ द अवार्ड जेके इंटरनेशनल के द्वारा होंडा एक्टिवा दिया जा रहा है । बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर ,बेस्ट विकेटकीपर को भी इनामी राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा । झारखंड डिसएबल स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर एकैडमी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि आपको कुछ अलग होना भगवान ने दिया है आप इसका सही उपयोग करें। इस मौके पर बोलते हुए झारखंड डिसएबल स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर अकैडमी के सचिव आफताब आलम ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड पर्यटन, कला संस्कृति ,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ,झारखंड सरकार और सहयोग नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, अडानी पावर , मेकॉन लिमिटेड, शिव शिष्य परिवार , सुधा डेयरी, ए आई एम कोचिंग सेंटर, सीएमपीडीआई, सीसीएल, केनरा बैंक, इंडियन बैंक , पारस एचईसी हॉस्पिटल, मेकॉन और जेके इंटरनेशनल स्कूल है। इस मौके पर झारखंड डिसएबल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सह सचिव मुकेश कुमार दुबे भी उपस्थित थे। आज का पहला मैच पश्चिम बंगाल और असम के खिलाफ खेला गया। पश्चिम बंगाल में टॉस जीत कर पहले बैटिंग की और 15 ओवर में 177 रन दो विकेट खोकर बनाए ।तुषार पॉल 41 बॉल में शानदार 70 रन बनाकर नाबाद रहे, सुबोध घोष 39 उप्पल मजूमदार 27 संदीप लाल ने 19 रन बनाए। जवाब में आसम की टीम 14.5 ओवर में 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।उत्पल मजूमदार, प्रकाश छत्त्रि,संदीप लाल ने दो-दो विकेट हासिल किया। मैन ऑफ़ द मैच पश्चिम बंगाल के तुषार पॉल रहे । दूसरा मैच बिहार और उड़ीसा के बीच हुआ, बिहार ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 50 रन बनाकर और ऑल आउट हो गई। वकार 25 ,कुणाल 16 रन बनाए।उड़ीसा के तरफ से राजेश और सुहैल ने तीन तीन विकेट लिए ।बाद में बैटिंग करते हुए उड़ीसा की टीम ने 86 रन 2 विकेट पर 11.2 ओवर में बना लिया और मैच जीत ली ।उड़ीसा के तरफ से सोमनाथ 33, भारत 28 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच राजेश को मिला ।कल टूर्नामेंट के तीन मैच होंगे पहला मैच झारखंड उड़ीसा, दूसरामैच बिहार पश्चिम बंगाल और तीसरा मैच झारखंड और असम के बीच होगा । पांच टीम में से टॉप 2 टीम 8 तारीख को फाइनल खेलेगी।