सीएम ने इटकी में रखी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल की नींव

Spread the love

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के इटकी टीबी सेनेटोरियम मैदान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल की नींव रखी, उन्होंने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एक विश्वसनीय संस्थान है, फाउंडेशन इटकी में विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी, 500 बेड का मेडिकल कॉलेज और उच्च स्तरीय स्कूल का निर्माण करेगा, 150 एकड़ भूमि पर डेवलप होने वाले इन प्रोजेक्ट में संस्थान 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, सीएम ने कहा आने वाले समय में इटकी का देश में अलग पहचान होगा, 2026 तक अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और स्कूल में पढ़ाई शुरू होगी, कमजोर से कमजोर परिवार तक फाउंडेशन की सहायता पहुंचाने का कार्य किया जाएगा !

सीएम ने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्थान एक ऐसा नाम है, जिसे पूरी दुनिया जानती है, फाउंडेशन व्यापार के लिए नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाता है, इस संस्थान द्वारा समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है, संस्थान का सामाजिक सरोकार से गहरा नाता रहा है, फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार ने एक बेहतर समन्वय बनाया, संस्थान अगर चाहती तो यह प्रोजेक्ट किसी और प्रदेश में भी लगा सकती थी, लेकिन उसने झारखंड सरकार की नीति एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए प्रोजेक्ट के लिए इटकी को ही चुना है !

राज्य के विकास में साबित होगा मील का पत्थर

इस मौके पर सीएम और अजीम प्रेमजी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत हुई, सीएम ने अजीम प्रेमजी से कहा कि आपके और आपकी पूरी टीम के सहयोग से आज इटकी में यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल निर्माण का कार्य शुरू हुआ है, सीएम ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सामाजिक सरोकार एवं सेवा भाव के प्रति आभार प्रकट किया, कहा कि फाउंडेशन की टीम के सहयोग से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इटकी में स्थापित होने वाला यह यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज एवं स्कूल राज्य के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान बनकर उभरेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *