रांची। ग्रामीण विकास विभाग अबुआ आवास योजना में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी में लाभुकों को पहली किस्त की राशि देंगे। सीएम खूंटी से 20 लाख लाभुकों को सौगात देंगे। लाभुकों को 50 हजार रुपए की 4 किस्तों में पहली किस्त दी जाएगी। इस योजना का लाभ उसी को मिलेगा जो गांव में रहते हैं। उनकी मिट्टी की कच्ची झोपड़ी हो या जिनके पास घर नहीं है। बता दें कि विभाग को ग्रामीणों से कच्चा मकान को पक्का करने के लिए 31 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। उसमें से 29. 97 लाख आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। उसमें से लगभग एक लाख आवेदन डुप्लिकेट मिले हैं। 23 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी में अबुआ आवास की पहली किस्त लाभुकों को देंगे। यहां आयोजित समारोह में खूंटी व सिमडेगा के लगभग 8 हजार लोगों को पहली किस्त की राशि दी जाएगी। यह कार्यक्रम NHPC मैदान, तोरपा खूंटी में दिन के 11 बजे से शुरू होगी। ग्रामीणों में खुशी की लहर,जहां बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक निलकंठ सिंह मुंडा, विधायक कोचे मुंडा, विधायक विकास मुंडा शरीक होंगे।