राज्यभर के लिपिक काम पर लौटेंगे, 9 सूत्री मांगो पर मिले आश्वासन के बाद खत्म हुआ हड़ताल

Spread the love

रांची: झारखंड राज्य सचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के बैनर तले पिछले 22 जुलाई से चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गया है. इस मामले पर कमेटी के गठन और 9 सूत्री मांगो पर मिले आश्वासन के बाद राज्यभर के लिपिक कल से काम पर लौटेंगे. इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन द्वारा मिठाइयों का वितरण किया गया. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सामराणालय सवर्ग कर्मचारी संघ की 9 मांगों पर सहमति बनी है जिसे सरकार तय समय सभी मांगों को पूरा करेगी.झारखण्ड सरकार सभी अभय प्रभाकर तिर्की जिला अध्यक्ष रांची झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) संघ ने कहा कि मंत्री हाफिजुर हसन के प्रयास से हमारी 9 सूत्री मांगों को सरकार ने मान लिया है जिसे सरकार दो से तीन महीने के अंदर लागू करेगी. इसलिए हम लोगों ने अपनी हड़ताल तोड़ दी है और कल से सभी अपनी-अपनी सेवा देंगे. बता दें कि राज्यभर के लिपिक वेतनमान, बिना परीक्षा के प्रोन्नति और रिक्त पदों को भरने के लिए लगातार मांग कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *