सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में स्पिक मैके कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बहु-वाद्ययंत्र कलाकार श्री जॉयदीप मुखर्जी और तबला वादक श्री मृणाल भट्टाचार्य ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। सरोद पर विभिन्न रागों की प्रस्तुतियाँ दी गई, जिनकी शुरुआत ‘बसंत राग‘ से की गई। तबले की संगत ने संगीत में और भी गहराई और सुंदरता जोड़ दी। इस आयोजन से छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति से जुड़ने और उसे समझने का बेहतर अवसर मिला।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संगीत और कला का समर्थन छात्रों के सभी पहलुओं के विकास में मदद करता है और यह हमारी संस्कृति और संस्कारों को सकारात्मक रूप से बढ़ावा देता है।